News NAZAR Hindi News

दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड रिंग का प्रदर्शन शुरू, करीब से देख सकेंगे

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह के शॉपिंग मॉल में दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड रिंग ‘नजमात तैबा’ का प्रदर्शन शुरू हुआ। मॉल में आने वाले ग्राहक इस 30 लाख डॉलर के मास्टरपीस को देखने का मौका पा सकते हैं।

21 कैरेट नजमात तैबा का भार 63.856 किलोग्राम है और उसमें जड़े बहुमूल्य नगीनों और हीरों का भार 5.1 किलोग्राम है। इसके साथ-साथ इसमें 615 स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे हुए हैं। इसे गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने मान्यता दे दी है और यह वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल द्वारा समर्थित है।

बयान में कहा गया कि नजमात तैबा का निर्माण 2000 में किया गया था। उस वक्त इसकी लागत 547,000 डॉलर थी। उस वक्त सोने का मूल्य 250 डॉलर प्रति औंस था। तब से सोने का मूल्य काफी ऊंचा हो गया है और अब बाजार में इसकी कीमत 1,497.50 डॉलर प्रति औंस है। इससे इसका अनुमानित मूल्य करीब तीस लाख डॉलर का बैठता है।