News NAZAR Hindi News

पतला होने के लिए यह युवती खाने लगी बेबी फ़ूड, नतीजा चौंकाने वाला रहा

लन्दन। स्लिम रहने के लिए लडकियां जीम ज्वाइन करती है। कई लड़कियां खाना कम कर देती है और भी ना जाने क्या क्या तरकीब निकलती है लडकियां सिर्फ स्लिम रहने के लिए।

लेकिन लन्दन के ईलिंग इलाके में रहने वाली 22 साल की लुईसा ईगल के स्लिम होने की वजह कुछ अजीब ही है। जी वह स्लिम रहने के लिए बेबी फ़ूड खाती है।

लुईसा का वजन पहले काफी ज्यादा था, लेकिन फिर उन्होंने फैसला किया कि वह अब बेबी फ़ूड खाना शुरू करेंगी जिससे की उनका वजन कंट्रोल हो।

 

उनका कहना है की वो अपने अनुभवो से दुसरो की मदद करना चाहती है इसलिए वे बताती है की ‘ मेरा वजन पहले काफी ज्यादा था, लेकिन इसके बाद मैने रोजाना 7 से 10 तक बेबी फ़ूड कहना शुरू कर दिया, और अब मैं काफी स्लिम हो गयी हूँ ।

लुईसा ने आगे यह भी बताया है की बेबी फ़ूड केवल स्वादिष्ट ही नहीं होते बल्कि उसमे शक्कर और नमक की मात्रा भी कम होती है। और इसी कारण मेरा वजन कम हो गया। 65 किलो वजन होने पर 1 साल के अंदर 15 किलो वजन लुईसा ने कम किया। वो भी बेबी फ़ूड खाकर।