News NAZAR Hindi News

ब्रा नहीं पहनने पर नौकरी से निकाल दिया, युवती ने फेसबुक पर जताया दर्द


लंदन। कोई महिला या लड़की कपड़ों के भीतर ब्रा पहनें या न पहनें, यह निहायत ही उसका निजी मामला है लेकिन बिना ब्रा पहने ऑफिस जाने पर किसी लड़की को नौकरी से निकाल दिया हो तो चौंकना स्वभाविक है। यहां एक बार में काम करने वाली 22 साल की युवती केट हना का दावा है कि उसे ब्रा नहीं पहनने पर काम से निकाल दिया गया।


उसने बकायदा फेसबुक पर एक पोस्ट में इस पूरे वाकये का जिक्र किया है।

केट ने पोस्ट के साथ ग्रे क्रू नेक वाली टीशर्ट की फोटो भी अपलोड की जिस पर उसके बॉस ने आपत्ति जताई थी।

केट ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, यॉर्कशायर के एक पब ‘बर्ड ऐंड बीयर’ में वह एक टीशर्ट पहन कर गई थी। उस पर उसके बॉस के भाई ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। मैनेजर के भाई ने मुझ पर बेहूदी टिप्पणियां की थीं। मुझे बहुत असहज महसूस हो रहा था।

 

मैं सदमे में थी कि मेरे साथ ऐसा हो रहा है। यह सब कुछ जब हो रहा था तो मेरी बॉस वहां मौजूद थीं, बदकिस्मती से उन्होंने भी अपने भाई का साथ दिया और मुझसे कहा कि मैं बिना ब्रा पहने हुए काम करने नहीं आ सकती हूं। यह सब कुछ मुझसे तीन स्टाफ मेंबर्स के सामने कहा गया।

 

केट ने लिखा, ‘मुझे मेरे शरीर से ही शर्म महसूस होने लगी, मेरे साथ जो छेड़छाड़ हुई उसका भी जिम्मेदार मुझे और मेरे टॉप को बताया गया। उन लोगों ने बिना ब्रा टीशर्ट पहनकर आने पर मुझे मूर्ख कहकर मजाक उड़ाया।’

 
केट की इस पोस्ट के बाद एक नई बहस छिड़ गई है। कई महिला संगठनों ने बार मैनेजर के इस व्यवहार की निंदा की है।