News NAZAR Hindi News

भर्ती परीक्षा में सन्नी लियोन ने किया टॉप, बिहार सरकार चकरघिन्नी

पटना। बिहार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग जूनियर सिविल इंजीनियर पद के लिए ली गई परीक्षा की मेरिट सूची में सन्नी लियोन नाम की महिला अभ्यर्थी ने टॉप किया है। अब यह सन्नी लियोन बॉलीवुड अभिनेत्री ही है या कोई और, इसका पता लगाने में बिहार सरकार चकरघिन्नी हो रही है।

पीएचईडी के संयुक्त सचिव (प्रबंधन) अशोक कुमार ने बताया कि फर्जी नाम से जूनियर सिविल इंजीनियर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करनेवाले ठग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।

इस संबंध में ठग के खिलाफ सचिवालय थाना में आइटी एक्ट, आइपीसी और सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि उसने शरारत नहीं, बल्कि एक गंभीर अपराध किया है। यह सरकारी काम में बाधा डालने के समान है।

कुमार ने कहा कि उम्मीदवार ने ऑन लाइन आवेदन भरते समय न सिर्फ फर्जी नाम का इस्तेमाल किया बल्कि अभिनेत्री की तस्वीर भी अपलोड की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इसके बाद यह स्पष्ट होगा कि इस तरह की शरारत किसने की है।

संयुक्त सचिव ने विभाग की गलतियों पर सफाई देते हुए कहा कि जब ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, तो कोई भी उम्मीदवार गलत विवरण भर सकता है, लेकिन यदि सत्यापन के लिए परामर्श या साक्षात्कार के समय संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं, तो यह खुद ब खुद अस्वीकार कर दिया जाएगा।

इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार में जूनियर सिविल इंजीनियर पद के लिए हुई परीक्षा के परिणाम में अनियमितता के इस प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुये ट्वीट किया कि नीतीश चाचा की फर्जी शिक्षा, फर्जी डिग्री और फर्जी नियुक्ति जैसी नीतियों के चलते अब बिहार में ‘सनी लियोन’ ने जूनियर इंजीनियर की परीक्षा में टॉप किया है। लगता है जनादेश लुटेरी डबल इंजन सरकार में डबल ईंधन का प्रयोग होने लगा है।

उधर, अभिनेत्री सन्नी लियोन भी इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक पाई और ट्वीट कर कहा कि हा..हा, मुझे खुशी है कि मेरे ही नाम की दूसरी ने इतना अच्छा स्कोर किया है।