News NAZAR Hindi News

शर्मनाक उपलब्धि : रिश्वत लेने के मामले में एशिया में भारतीय अव्वल

नई दिल्ली। रिश्वत के मामले में एशिया महाद्वीप में भारत सबसे आगे है। एक नये सर्व में यह बात सामने आई है।

सर्वे के मुताबिक भारत में दो-तिहाई से ज्यादा लोगों को सरकारी कार्यालय से अपना काम कराने के लिए किसी ना किसी तरह की रिश्वत का सहारा लेना पड़ता है।

इस सर्वे को इंटरनेश्नल एंटी ग्राफ्ट राईट ग्रुप ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने कराया था।

इस सर्वे में 16 देशों के 20,000 लोगों ने हिस्सा लिया और माना कि अपना काम करवाने के लिए उन्हें पिछले एक साल में एक ना एक बार तो रिश्वत देनी पड़ी है।

सर्वे में 69 फीसदी भारतीयों ने माना कि उन्हें अपने काम करवाने के लिए कभी न कभी रिश्वत देनी पड़ी है।

भारत के बाद वियतनाम का नंबर है जहां 65 फीसदी लोगों ने रिश्वत दी है। चीन में यह रेट बहुत ही कम रहा जहां 26 फीसदी लोगों ने रिश्वत देने की बात स्वीकर की है।

वहीं, भारत रिश्वत देने के मामले में पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ता दिखा जहां 40 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उन्हें रिश्वत देनी पड़ी है।

जापान रिश्वत देने के मामले में सबसे नीचे रहा, जहां 0.2 लोगों ने रिश्वत दी। रिश्वत लेने के मामले में सबसे ऊपर पुलिस विभाग रहा तो देने के मामले में 38 फीसदी गरीब वर्ग के लोगों ने सबसे ज्यादा रिश्वत दी।

 पिछले साल के मुकाबले चीन में रिश्वत देने के मामले 79 फीसदी बढ़े हैं तो वहीं भारत में ये दर 41 फीसदी रही।