Breaking News
Home / अजमेर / पीटीईटी द्वितीय काउंसलिंग की तिथि बढ़ाई

पीटीईटी द्वितीय काउंसलिंग की तिथि बढ़ाई

ptet
अजमेर। पीटीईटी  द्वितीय काउंसलिंग की तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। समन्वयक प्रो. बीपी सारस्वत ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा काउंसलिंग की तिथि बढ़ाने का निवेदन किया जा रहा था।

बैंक में लगातार अवकाश रहने के कारण पीटीईटी काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन करवाने वाले अभ्यर्थी बैंक में अपना रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं करवा पाए थे अत: छात्र हित को ध्यान में रखते हुए द्वितीय काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की तिथि 31 अक्टूबर 2015 तक बढ़ा दी गई है।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अब बैंक में रजिस्ट्रेशन शुल्क 03 नवम्बर 2015 तक जमा करवा सकेंगे तथा महाविद्यालयों हेतु विकल्प 05 नवम्बर 2015 तक दे सकेंगे।

द्वितीय काउंसलिंग पश्चात् महाविद्यालय आवंटन की सूचना अभ्यर्थियों को 06 नवम्बर 2015 को वैबसाईट पर दी जाएगी तथा अभ्यर्थी 24000 प्रवेश शुल्क आईसीआईसीआई बैंक में 18 नवम्बर 2015 तक जमा करवा सकेंगे।

प्रो. सारस्वत ने बताया कि दीपावली अवकाश को देखते हुए अभ्यर्थियों को महाविद्यालय में रिपोर्टिंग करने की तिथि 19 नवम्बर 2015 तक बढ़ा दी गई है।

द्वितीय काउंसलिंग के पश्चात् प्रवेशित विद्यार्थी अपना प्रवेश शुल्क जमा करवाने के पश्चात् 19 नवम्बर 2015 तक महाविद्यालय में अपनी उपस्थिति दे सकेंगे।

अभ्यर्थियों को महाविद्यालय में रिपोर्टिंग करने के पश्चात् महाविद्यालय से ऑनलाइन जनरेटेड प्रवेश स्लिप प्राप्त करना अनिवार्य होगा उसके पश्चात् ही उनका प्रवेश माना जाएगा।

प्रो. सारस्वत ने बताया कि द्वितीय काउंसलिंग के पश्चात् और अन्य काउंसलिंग नहीं की जाएगी तथा संभवतया यह काउंसलिंग ही अंतिम काउंसलिंग होगी।

Check Also

चुनाव की आड़ में बेबस जनता पर पुलिसिया जोर

अजमेर। राजनतिक पार्टियों और नेताओं पर चुनाव आयोग आचार संहिता का चाबुक भले ही प्रभावी तरीके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *