Breaking News
Home / breaking / VIDEO : भीलवाड़ा नामदेव समाज ने तीर्थराज पुष्कर में लगाया 56 भोग

VIDEO : भीलवाड़ा नामदेव समाज ने तीर्थराज पुष्कर में लगाया 56 भोग

भीलवाड़ा। श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान भीलवाड़ा के तत्वाधान में रविवार को श्री नामदेव समाज भीलवाडा ने प्रथम बार तीर्थराज पुष्कर में भगवान श्री नामदेव विट्ठल मंदिर में बार ठाकुर जी को छप्पन भोग धूमधाम से लगाया ।

 

पुष्कर राज में मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। प्रातः पुष्करराज सरोवर की सामूहिक पूजा की गई।
1:00 बजे छप्पन भोग की झांकी सजाई गई जिसमे विभिन्न प्रकार के मेवे मिष्ठान,फल शामिल लिए गए । 1 बजे से 4 बजे तक नामदेव भक्त सत्यनारायण जी ठाड़ा ने सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए भजनों की मधुर तान पर भक्तजन थिरक उठे ।

कार्यक्रम के दौरान पुष्कर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नवरतनमल जी तोलम्बिया ,अजमेर जिला अध्यक्ष एवम पुष्कर मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री हंसराज जी लोधा , श्री रामानंद जी तोलम्बिया , श्री सुरेश जी ठाड़ा ,द्वारा भीलवाडा नामदेव समाज अध्यक्ष शिवप्रसाद जी बूलिया , राम गोपाल जी पोखरा ,शिवप्रकाश जी बूलिया , सत्यनारायण जी नथिया ,दिनेश कुमार जी पीला, सत्यनारायण जी ठाड़ा , गोविन्द जी डीडवानिया का उपरना व फूल माला पहनाकर स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया।

 

देखें वीडियो

भीलवाडा समाज द्वारा भी मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों एवम श्री सत्यनारायण जी गोठवाल जज साहब का फूलमाला व उपरना पहनाकर अभिनंदन किया गया ।

सायंकाल पवित्र सरोवर की 151 दीपक से थालियां सजाकर सामूहिक महाआरती की गई। इससे पूर्व भीलवाड़ा के समाजबंधु बस के जरिए पुष्कर तीर्थ पहुंचे।

Check Also

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर महिला आयोग ने EC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय …