News NAZAR Hindi News

विज्ञान के चमत्कार देख पेरेंट्स हुए चकित, नन्हे वैज्ञानिक चहके

न्यूज नजर डॉट कॉम
अजमेर। नेशनल साइंस डे पर बुधवार को विज्ञान के चमत्कारों की झड़ी लग गई। नन्हे वैज्ञानिकों ने सरल प्रोजेक्ट्स के जरिये विज्ञान के सिद्धांत समझाए तो पेरेंट्स चकित रह गए। मौका था डीबीएन सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित साइंस एक्जीबिशन ‘डाइव इन टू स्पेस’ का।

देखें वीडियो

प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स पेश किए। हाइड्रोलिक पावर से जेसीबी कैसे काम करती है, सीवेज प्लांट में पानी का शुद्धिकरण कैसे होता है, सोलर लाइट, सेंसर लाइट, वाटर टैंक सेंसर, थीफ अलार्म, इलेक्ट्रिक पावर से केमिकल पावर और केमिकल पावर से मैकेनिकल पावर जनरेट करना, रेन सेंसर, मैग्नेट से बिजली जनरेट करना आदि कई मॉडल्स बनाकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

 

आर्ट एंड क्राफ्ट के नायाब नमूने

साइंस प्रदर्शनी के साथ ही स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें बच्चों ने शानदार कलाकृतियों का प्रदर्शन किया।