News NAZAR Hindi News

अब सभी कारों में आएंगे सेफ्टी एयरबैग

मुंबई। अब कारों के प्रत्येक वेरियंट यानी बेसिक वेरियंट में भी एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और स्पीड वॉर्निंग सिस्टम आएंगें। ऑटोमोबाइल कंपनियों को ये फीचर्स अक्टूबर 2018 से अपनी सभी कारों के वेरियंट्स में अनिवार्य रूप से देने होंगे।
सरकार ने पैसेंजर फोर व्हीलर्स के लिए इन सेफ्टी फीचर्स को अनिवार्य रूप से देने का फैसला किया है। रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज मिनिस्ट्री की ओर से इसके लिए जल्द ही एक टाइमलाइन नोटिफिकेशन जारी करेगी। भारत में बिकने वाली कारों के सेफ्टी पैरामीटर्स इंटरनेशनल लेवल के हो जाएंगे।
गौरतलब है कि भारत में अभी कुछ ही ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कारों के बेस वेरियंट्स में एयरबैग्स और एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स दे रही है। हालांकि इन फीचर्स को शामिल करने के बाद कारों के बेसिक मॉडल्स की कीमत में 10 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है।