News NAZAR Hindi News

बजाज ने उतारी भारत की सबसे सस्ती बाइक

पुणे स्थित देश की प्रमुख ऑटो कंपनी बजाज ने देश की सबसे सस्ती बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने इसे बजाज सिटी 100बी नाम से उतारा है। हालांकि कंपनी ने इस लॉन्च की कोई घोषणा नहीं की है लेकिन बाइक देश के कई डीलर्स के पास बिक्री के लिए उपलब्‍ध है।

नई बजाज बाइक की कीमत स्पोक व्हील ट्रिम सीटी 100 (35,034 रुपए) के मुकाबले 4,000 रुपए कम है। Bajaj CT 100B की कीमत 31000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह अब तक की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है।

कम कीमत के चलते बाइक में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं लेकिन इंजन पावर पहले जैसा ही है।इसमें सिंगल सिंलेडर, 4 स्ट्रोक, 99.27 सीसी इंजन लगा है जो 8.2 बीएचपी का पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क देने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि नई बजाज बाइक 90 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।

नई बजाज सिटी 100बी बाइक में ट्रेक्डटेल लैंप के साथ राउंड हेडलाइट का इस्तेमाल किया गया है। नई बजाज सीटी 100बी का मुकाबला हीरो एचएफ-डिलक्स, टीवीएस स्टार सिटी प्लास, होंडा ड्रिम नियो जैसे बाइक से होगा।