News NAZAR Hindi News

अम्बेमाता के दरबार में झूम उठा नामदेव समाज, जमकर खेला गरबा


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। भीलवाड़ा में नामदेव समाज बन्धु शनिवार रात गरबा गीतों पर झूम उठे। संजय कॉलोनी स्थित सन्त नामदेव भवन में महिला मंडल ने गरबा नृत्य के प्रथम दिन श्री अम्बेमाता माता की नयनाभिराम मूर्ति की विधिवत पूजा अर्चना कर स्थापना की।

महिला मंडल अध्यक्ष मीना भाटिया, पूर्व अध्यक्ष सन्तोष किजड़ा, संध्या कावलिया, आशा बूलिया, सीता सर्वा, कांता सर्वा आदि ने दीप प्रज्ज्वलन किया। माता की आरती नगर अध्यक्ष शिव प्रकाश बूलिया, गोपाल कावलिया, राधा किशन किजड़ा, महामंत्री कैलाश मेहर एवं उपस्थित समाज के महिला पुरुषों ने की।

चार राउंड में थिरके

समाज के शिव प्रसाद बुलिया ने बताया कि दो दिवसीय गरबा महोत्सव के प्रथम दिन शनिवार को चार राउंड में गरबा डांडिया हुआ। इसका सभी ने भरपूर आनंद उठाया।

गरबा के प्रथम राउंड में 5 से 12 वर्ष तक के छोटे बच्चों के द्वारा गरबा-डांडिया खेला गया।

दूसरे राउंड में 12 वर्ष से ऊपर की गर्ल्स ने बहुत ही सुंदर गरबा डांडिया खेला।


तीसरे राउंड में महिलाओं ने गुजराती शैली में गरबा नृत्य किया।

चौथे राउंड में युवाओं ने जमकर डांडिया खेला । इनके बाद युवा एवम महिला मंडल के द्वारा ढोल की थाप पर घूमर डांस किया गया। गरबा आयोजन को लेकर युवाओं में बहुत उत्साह था।
कार्यक्रम के अंत में आइसक्रीम एवं प्रसाद वितरण किया गया ।