News NAZAR Hindi News

विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए मिलेंगे रिश्ते ही रिश्ते


नामदेव युवक-युवती परिचय सम्मेलन भीलवाड़ा में
कवि सम्मेलन व पाटोत्सव भी मनाया जाएगा
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान भीलवाड़ा के तत्त्वावधान में विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन अगले माह दिसम्बर में आयोजित किया जाएगा।


समाज के शिवप्रसाद बुलिया, गोविंद तोलम्बिया, मुन्नालाल ऊंटवाल व मनोहरलाल छापरवाल ने बताया कि विद्युत नगर स्थित संत नामदेव भवन में तीन दिवसीय आयोजन के तहत कई कार्यक्रम होंगे।


पहले दिन रविवार 4 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से युवक-युवती पंजीयन शुरू होगा। सुबह 11.15 बजे परिचय सम्मेलन शुरू होगा।
अगले दिन 5 दिसम्बर को रात 8 बजे विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें कई ख्यातिप्राप्त कविगण अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। इनमें जगदीश सोलंकी कोटा, मुन्ना बैट्री मन्दसौर, माधुरी किरण बालाघाट मध्यप्रदेश, गीतकार रमेश शर्मा चित्तौडग़ढ़, नरेंद्र दाधीच भीलवाड़ा, संजीव सजल भीलवाड़ा, ओम उज्ज्वल हमीरगढ़ व जय प्रकाश भाटिया सागर शिरकत करेंगे।


तीसरे दिन मंगलवार 6 दिसम्बर को विट्ठल नामदेव मंदिर का पाटोत्सव मनाया जाएगा। इसमें सुबह 9 बजे अभिषेक, 10 बजे हवन, दोपहर 12.30 बजे छप्पन भोग अर्पण किया जाएगा। महाआरती के बाद दोपहर 1.15 बजे महाप्रसादी का वितरण होगा।
बुलिया ने बताया कि परिचय सम्मेलन में पंजीयन के लिए युवक-युवती के अभिभावक उनका पासपोर्ट साइज का फोटो अवश्य लेकर आएं। साथ ही बाहर से आने वाले समाजबंधु निम्न समाजबंधुओं को उनके मोबाइल नंबरों पर पूर्व सूचना दे सकते हैं, ताकि भोजन, आवास की उचित व्यवस्था की जा सके।
यहां करें संपर्क
अध्यक्ष राजकुमार थुथगर से 9829246742 नंबर पर, महामंत्री सत्यनारायण नथिया से 9928078268 नंबर पर, शिव प्रसाद बुलिया श्री नामदेव वैवाहिकी बायोडेटा ग्रुप परिवार(भाग प्रथम, द्वितीय, तृतीय) से 9252195628 नंबर पर, किशनगोपाल छापरवाल से 9829727295 पर, गोविन्द तोलम्बिया से 9252062073 नंबर पर, मुन्ना लाल ऊँटवाल से 8769559339 पर, मनोहर लाल छापरवाल पत्रकार से 9982722681 पर तथा सत्यनारायण ठाड़ा से 9928505601 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

 

संबंधित खबरों के लिए क्लिक करें 

श्री नामदेव वैवाहिकी बॉयोडाटा ग्रुप के जरिए 20 जोड़े तय, परिचय सम्मेलन अगले महीने goo.gl/maJ6ZF

भीलवाड़ा नामदेव समाज ने धूमधाम से मनाया अन्नकूट महोत्सव, गूंजे भजन और जयकारे goo.gl/3FGjm8