Breaking News
Home / breaking / श्री नामदेव भवन में फहराया तिरंगा, गूंजा राष्ट्रगान

श्री नामदेव भवन में फहराया तिरंगा, गूंजा राष्ट्रगान

 

 

भीलवाड़ा। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को श्री नामदेव समाज के सेवा संस्थान भीलवाडा द्वारा सन्त नामदेव भवन में प्रथम तल पर 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का आयोजन रखा गया । इस अवसर पर समाज के गणमान्य समाजबंधु उपस्थित रहे ।

ध्वजारोहण को लेकर नन्हे मुन्ने  बच्चों ,युवा एवम सभी समाजजन में अति उत्साह था । 

  प्रातः10.15 बजे श्री नामदेव समाज सन्स्थान के अध्यक्ष श्री शिवप्रसाद जी बूलिया एवम  सरंक्षक श्री बालमुकंद जी तोलम्बिया ने ध्वजारोहण किया गया ।

 खुले आसमान में तिरंगा लहराने लगा  ।सभी ने मिलकर  राष्ट्रगान का स्वरबद्ध गायन किया । भारत माता की जय, आजादी अमर रहे ,वन्देमातरम के नारों से भवन गुंजायमान हो उठा।श्री श्यामसुंदर जी बुला ने भारतमाता को  आजादी दिलाने वाले वीरदेशभक्तों व आजादी पूर्व के इतिहास के बारे में विस्तारपूर्वक बताया ।

देखें वीडियो, चैनल सब्सक्राइब कीजिए

 

सर्वश्री ने भारत की आजादी के वीरो को याद करते हुए ।श्री ओमप्रकाश जी हरगण “उज्ज्वल”ने अपनी बहुत ही सुंदर रचना के  माध्यम से आजादी के वीरो के शौर्य का गुणगान का सजीव चित्रण किया। सरंक्षक श्री बालमुकंद जी तोलम्बिया ने समाजबन्धुओ को बधाई दी।

अध्यक्ष शिवप्रसाद जी बूलिया ने देश को आजाद कराने वाले देशभक्तों को याद करते हुए अपने उदबोधन में सभी समाजबन्धुओ को 75 वे स्वतंत्रता दिवस एवम रक्षाबंधन के पावन पर्व की शुभकामनाये देते हुए कार्यक्रम में पधारे हुए पधारे हुए समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया। अंत मे उपस्थित समाज बंधुओं ने अल्पाहार लिया।

ठाकुर श्री विट्ठल नामदेव जी को धराया छप्पन भोग
भीलवाड़ा सन्त नामदेव भवन स्थित विट्ठलेश्वर मंदिर में श्री हरि विट्ठल नामदेव जी महाराज को भक्त वत्सल के द्वारा बड़े ठाट-बाट से छप्पन भोग लगाया गया । ठाकुर जी नई पोशाक धारण कराकर ,तिरंगी झंडियों रंगीन गुब्बारों से,फूलमालाओं से सजाया गया ।

दिन में 2 बजे भगवान विट्ठल नामदेव के सन्मुख छप्पन भोग की झांकी में तरह तरह के फल,मेवे-मिष्ठान सजाकर रखें गए। मंदिर को फूल मालाओ से सजाया गया ।
श्री सत्यनारायण जी ठाड़ा ,गोबिंद जी डिडवानीया,श्री विट्ठल रामायण मंडल की महिलाओ श्री मति सीता देवी, प्रेमदेवी, पुष्पा जी के द्वारा ढोलक की थाप पर प्रथम पूज्य गणपति वंदना के साथ मीठे- मीठे भजनों की प्रस्तुतियां दी गई । “सावरिया थारा नाम हजार कैसे लिखू कंकु पत्री ” नामदेव के छपरो छायो विट्ठल जी महाराज ” अजी दुनिया मे दर्जिया को मान बढ़ाओ सा नामदेव जी महाराज ” ‘काना कांकरिया मत मार मत फोड़े मटकी” “थाली भरकर लाई रे खीचड़ो ऊपर घी की बाटकी ,जीमो मारा श्याम धणी जिमावे बेटी जाट की ,दीवाना राधे का मुरलीवाला श्याम गुजरिया नच ले रे ” की मीठी तान पर सभी झूम उठे । सुरीले भजनो की स्वरलहरियों से मंदिर प्रांगण विट्ठलमय हो गया ।


5.15 बजे ठाकुर जी की महाआरती उतारी गई । बड़ी संख्या में उपस्थित महिला पुरुष सभी भक्तों ने भी बड़े श्रद्धा भाव से ठाकुर जी आरती की ।
बादमे सभी भक्तो को ठाकुर जी का छप्पन भोग का प्रसाद जय विट्ठल जय नामदेव के जयकारों के साथ वितरण किया गया ।

ये रहे मौजूद

ध्वजारोहण कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष शिवप्रकाश जी बुलिया, रामनारायण जी तोलम्बिया,पवन जी रुणवाल ,सत्यनारायण जी गोठवाल,श्याम सुंदर जी बुला,रामदयाल जी सर्वा,गोविन्द जी डिडवानीया, पवन जी सर्वा, कैलाश जी पोखर , किशनगोपाल जी छापरवाल,गोरधन जी छापरवाल, गोविन्द जी तोलम्बिया, राजेन्द्रकुमार जी छापरवाल,जयप्रकाश जी नेहरिया, जगदीश जी बूलिया,शिवजी बुला,सत्यनारायन जी ठाड़ा , मुन्ना लाल जी ऊँटवाल, ओम प्रकाश जी हरगण,सुरेश जी सर्वा,विनोद जी ठाड़ा,देवीलाल जी कांवलिया , भेरूलाल जी खत्ती,अशोक जी तोलम्बिया,सत्यप्रकाश जी सर्वा,भगवान जी सर्वा,नीलेश जी हरगण,नवरतन जी कावलिया, योगेश जी छापरवाल,जयेश झाँकल, महिलाओं में श्रीमती कांता देवी सर्वा,सीता देवी सर्वा, अनिता जी सहित छोटे-छोटे बच्चों एवम अनेक समाजबंधुओ की उपस्थिति रही । ध्वजारोहण का कार्यक्रम साआनंद सम्पन्न हुआ । 

Check Also

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर महिला आयोग ने EC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय …