Breaking News
Home / breaking / हर्षोल्लास से श्री विट्ठल को लगाया 151किलो खीचड़े का भोग

हर्षोल्लास से श्री विट्ठल को लगाया 151किलो खीचड़े का भोग

न्यूज नजर डॉट कॉम
भीलवाड़ा। संत श्रीनामदेव भवन स्थित श्री विट्ठलनामदेव मंदिर मे विट्ठल भगवान को 151 किलो खीचड़े का भोग लगाया गया ।
भवन में श्री विट्ठल,नामदेवजी मनोरम झाँकी सजाई गई ।
मंदिर में विराजित श्री विट्ठलहरी ,नामदेवजी महाराज एवम अन्य छवियों को विशेष  श्रंगार कराया गया ।
आयोजन की शुरुवात में श्री नामदेव समाज अध्यक्ष  शिव प्रसाद जी बूलिया ,रामनारायण जी तोलम्बिया , श्रीमती प्रेमदेवी,सीता देवी ,आशा बूलिया श्री रामस्वरूप जी पोरवाल के द्वारा दीप प्रज्ज्वल एवम ठाकुर जी को माल्यार्पण किया गया ।
सत्यनारायण जी ठाड़ा के द्वारा गणपति वंदना स्तुति की गई । इसी के साथ श्री विट्ठल रामायण मंडल एवम श्री राधेकृष्ना सत्संग मंडल के श्रीमान रामस्वरूप जी     पोरवाल ,पंकज जी , सुरेश जी अग्रवाल ,अनिता जी अग्रवाल , सत्यनरायण जी ठाड़ा व पियूष जी  विजय जी वैष्णव ने मीठे  मीठे भजन की स्वरलहरियां से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

देखें वीडियो

“बड़े प्रेम से सजायो दरबार गजानन प्यारा आ जाओ” “थाली भर कर लाई रे खीचड़ो ऊपर घी की बाटकी “” वारी  जाऊ रे बलिहारी जाउ रे मारा सतगुरु आँगनिय आये’ विट्ठल के दरबार पंढरपुर दरबार लेजा लेजा माना”
“रात श्याम सपने में आये
“मेरा भोला है भंडारी मरे नंदी की सवारी शम्भूनाथ रे” मीठे रस से  भरयोड़ी राधा रानी लागे महारानी लागे” “ल्या ल्या चुनरी माँ कर लो स्वीकार, चुनरी को रंग है लाल सूरख” “रात श्याम मेरे सपने में आये” “कानो बैठ्यो कदम की डालिया रे” “राधे तेरे चरणों की धूल जो मिल जाये” झालर शंख नगाड़ा बाजा रे”
सुरीले भजनों की मधुर तान पर भक्तगण झूम उठे और ठाकुर के सामने झमकर खूब नृत्य किया । दिनेश जी डीडवानिया ने सुंदर ढोलक वादन किया।
 
भजनों के बाद बड़े उत्साह से ठाकुर जी को  151 किलो खीचड़े का भोग लगाया गया एवम सभी भक्तों द्वारा महाआरती उतारी गई । उपस्थित लगभग 500 से अधिक भक्तगणों को  खीचड़े का प्रसाद    वितरित किया गया ।
कार्यक्रम में सभी गणमान्य समाजबंधु एवम महिला मंडल की सभी महिलाएं व कॉलोनीवासी उपस्थिति रहे।

Check Also

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर महिला आयोग ने EC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय …