News NAZAR Hindi News

अब आमिर की फिल्म ‘दंगल’ पर टेढ़ी नजर


इंदौर। अभिनेता आमिर खान की असहिष्णुता संबंधी टिप्पणी की पृष्ठभूमि में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने इशारों में कहा कि आमिर की आगामी फिल्म के साथ भी उसी तरह का ‘सलूक’ होना चाहिए जैसा कि शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ के साथ किया गया। हिन्दूवादी समूहों के विरोध प्रदर्शनों से ‘दिलवाले’ का कारोबार प्रभावित हुआ था।


भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आमिर को सबक सिखाने की तरफ संकेत करते हुए एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि ‘एक का इलाज हो गया। अब दूसरे का इलाज करने की बारी है। दंगल में मंगल करना है।’
उन्होंने कहा कि जब कोई भी यह कहता है कि हमारे समाज में असहिष्णुता बढ़ रही है तो इससे मुझे हल्का गुस्सा आता है। तो उसका इलाज होना चाहिए। उसका इलाज करना बहुत जरूरी है।
विजयवर्गीय इससे पहले असहिष्णुता संबंधी शाहरुख की टिप्पणी को लेकर उन्हें ‘देशद्रोही’ कह चुके हैं। विवाद बढऩे पर उन्होंने अभिनेता के खिलाफ टिप्पणी वापस ले ली थी।