News NAZAR Hindi News

अभिषेक बच्चन ने काशी विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

वाराणसी। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिेनेता अभिषेक बच्चन बुधवार की पूर्वान्ह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचे। इस दौरान उन्होने बाबा दरबार में विधि विधान से पूजन अर्चन रूद्राभिषेक के बाद मत्था टेका। अभिेनेता के मंदिर पहुंचने की जानकारी लगते ही ज्ञानवापी क्रासिंग के आसपास युवा प्रशंसको का हुजूम उमड़ पड़ा। सफेद कुर्ता और काली सदरी चश्मा पहने दाढ़ी में जच रहे अभिेनेता की एक झलक पाने के लिए युवा बेताब रहे। उधर पूजन अर्चन के बाद अभिनेता सुरक्षा के घेरे में बीएचयू में आयोजित अन्तर संकाय युवा महोत्सव स्पंदन में भाग लेने रवाना हो गये। सूत्रो ने बताया कि बाबा दरबार पहुंचे अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने पारिवारिक गुरू आचार्य चंद्रमौली उपाध्याय के अगुवाई में पूजन किया। इस दौरान पंडित श्रीकांत शास्त्री व पंडित चेतनारायण के साथ 11 पंडितों ने षशोचार विधि से पूजन कर व रुद्राभिषेक कराया। स्थानीय रंगकर्मी रतिशंकर त्रिपाठी भी इस दौरान मौजूद रहे।
इसके पूर्व वर्ष 2006 के नवम्बर माह में तब प्रेमिका और अब पत्नि ऐश्वर्या राय और पिता अमिताभ बच्चन, मां जया बच्चन,बहन और पारिवारिक मित्र तब सपा नेता अमर सिंह के साथ अभिषेक बच्चन आये थे। और तब भी बाबा का रुद्राभिषेक कराया था।