News NAZAR Hindi News

उत्तराखंड में ग्रामीणों ने रुकवाई मनोज बाजपेयी की फिल्म की शूटिंग

रामगढ़। मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म की शूटिंग को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा है। उत्तराखंड के एक गांव में मनोज बाजपेयी की फिल्म शूटिंग का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया।
दरअसल, मनोज बाजपेयी जल्द ही नैनीताल के रामगढ़ ब्लॉक के सोनापानी गांव में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे। इस पर गांव के लोगों ने आपत्ति जताते हुए शूटिंग को रुकवा दिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोरोना संकट के दौर में शूटिंग करना कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन है।
लोगों का कहना है कि अगर यहां पर शूटिंग होती है तो काफी भीड़ जमा होगी और गांव में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। उनका कहना है कि बहुत मुश्किल से वह कोरोना के संकट से बाहर आ रहे हैं, ऐसे में वह नहीं चाहते हैं कि किसी की भी लापरवाही के कारण उनके गांव में फिर से यह महामारी पैर फैलाए।

क्रू मेंबर बुधवार को ही यहां पहुंचे थे। क्रू मेंबर्स ने यहां सेट लगाने का काम शुरू किया था। शूटिंग सेट सोनापानी के पास ही जंगल में लगाया जा रहा था। लेकिन जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो इस काम को रोक दिया गया।