Breaking News
Home / breaking / लता मंगेशकर ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए ₹ 7 लाख

लता मंगेशकर ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए ₹ 7 लाख

मुंबई। सुर सम्राज्ञी व भारत रत्न लता मंगेशकर ने महाराष्ट्र में कोविड-19 संबंधी कार्यों के लिए राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) में सात लाख रुपये का दान दिया है। अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महान गायिका को उनकी इस भावना के लिए धन्यवाद दिया है और राज्य के लोगों से भी प्रदेश सरकार के राहत कार्यों में मदद करने की अपील की है।

 

बयान में कहा गया, ‘‘सामाजिक जिम्मेदारी के तहत लता मंगेशकर ने सात लाख रुपये का योगदान दिया है। अधिक से अधिक लोग इस उद्देश्य के लिए आगे आएं और योगदान दें।’’

Check Also

 22 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …