News NAZAR Hindi News

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने मम्मी को बताया कि मुझे ऐसा पति चाहिए


मुंबई। देखते ही देखते श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी बड़ी हो गई। इतनी बड़ी कि अब उसे सपनों के राजकुमार का इंतजार होने लगा है।
यह हम नहीं बल्कि खुद श्रीदेवी का कहना है। जाह्नवी ने अभी बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है लेकिन उनके डेब्यू की चर्चा गरम है। इसी बीच श्रीदेवी ने बेटी की चाहत जाहिर कर दी।
श्रीदेवी इन दिनों अपनी फिल्म मॉम के लिए प्रमोशन कर रही हैं।

अंग्रेजी मीडिया में दिए गए एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने अपनी बेटी जाह्नवी के साथ हुई प्राइवेट बात भी जगजाहिर कर दी।

बकौल श्रीदेवी, जाह्नवी ने एक दिन उनको बताया कि जिस तरह पापा मम्मी को बेहद प्यार और केयर करते हैं और उससे घर में जो ख़ुशी का माहौल रहता है वैसा उन्होंने अपने किसी दोस्त के घर में भी नहीं देखा है। उसे भी अपने जीवन साथी के रूप में पापा की तरह का ही इंसान चाहिए।

यह भी पढ़ें

शाहरूख खान की बेटी के पीछे पड़े कैमरे, सुहाना फिर लाइम लाइट मेंं
goo.gl/HGvyEb