Breaking News
Home / breaking / सलमान खान और बहन अलवीरा पर  धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने भेजा समन

सलमान खान और बहन अलवीरा पर  धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने भेजा समन

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। चंडीगढ़ के एक व्यापारी ने उनपर यह आरोप लगाया है।
व्यापारी का आरोप है‍ कि सलमान खान की कंपनी ‘बीइंग ह्यूमन’ शोरूम खोलने के बाद दिल्ली से सामान नहीं भेज रही। कंपनी की वेबसाइट भी बंद है। इसके बाद व्यापारी ने सलमान खान, अलवीरा खान और बीइंग ह्यूमन के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दी है।
खबरों के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में व्यापारी ने बताया कि सलमान खान के कहने पर उन्‍होंने मनीमाजरा में करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से ‘बीइंग ह्यूमन ज्वेलरी’ का शोरूम खोला था। शोरूम खुलवाने के लिए स्टाइल क्विंटेट ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड से एक एग्रीमेंट भी किया। इन सभी ने शोरूम तो खुलवा लिया, लेकिन किसी तरह की भी सहायता नहीं की। बीइंग ह्यूमन की ज्वेलरी जिस स्टोर से उन्हें देने के लिए कहा था, वह बंद पड़ा है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों ने सलमान खान, अलवीरा खान और बीइंग ह्यूमन के सीईओ प्रसाद कपारे, संतोष श्रीवास्तव, संध्या, अनूप, संजय रंगा, मानव, आलोक को समन भेजे हैं।
शिकायतकर्ता ने एक वीडियो भी पुलिस को भेजा है। उनका आरोप है कि सलमान खान ने कहा था कि वह शोरूम के उद्घाटन पर आएंगे लेकिन बाद में व्यस्तता के चलते नहीं आए। बता दें कि सलमान एक चैरिटी फाउंडेशन चलाते हैं, जिसका नाम बीइंग ह्यूमन है।

Check Also

 18 अप्रैल गुरुवार आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, शाम 05.32 बजे …