News NAZAR Hindi News

सिख दंगों पर बनी फिल्म रोकने के लिए याचिका दायर


नई दिल्ली। 1984 के सिख दंगों पर बनी फिल्म ’31 अक्टूबर’ की रिलीज रुकवाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता अजय कटारा कांग्रेस पार्टी के समर्थक हैं और उन्होंने याचिका दायर कर कहा है कि इस फिल्म के जरिये देश की सबसे पुराने राजनीतिक दल कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की गई है। यह फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। याचिका पर बुधवार को हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस की बेंच सुनवाई करेगी ।


याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म के जरिये देश की एक राजनीतिक हस्ती को बदनाम करने की कोशिश की गई है। हालांकि इस फिल्म से किस नेता का नाम बदनाम हो रहा है, इसका उल्लेख कहीं भी याचिका में नहीं किया गया है। याचिका में फिल्म की निर्माता कंपनी मैजिकल ड्रीम्स प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और केंद्र सरकार को प्रतिवादी बनाया गया है ।
याचिका में मांग की गई है कि 7 अक्टूबर को इस फिल्म का रिलीज रोका जाए और इसकी रिलीज के पहले इसके आपत्तिजनक दृश्यों को हटाया जाए।