News NAZAR Hindi News

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने किया राम मंदिर का नक्शा पास

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिये अयोध्या विकास प्राधिकरण अयोध्या द्वारा राम मंदिर परिसर का लेआउट व राम मंदिर का नक्शा पास कर दिया गया है।

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दो करोड़ 11 लाख 33 हजार एक सौ 84 रुपए जमा करने होंगे जिसमें विकास शुल्क एक करोड़ 79 लाख 35 हजार चार सौ 70 रुपए, विकास अनुज्ञा शुल्क एक लाख 50 हजार, भवन निर्माण अनुज्ञा शुल्क 64 हजार चार सौ रुपए व पर्यवक्षेण शुल्क 19 लाख 73 हजार तीन सौ सात रुपए जमा करने होंगे। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसके पहले नक्शा जमा करते समय अयोध्या-फैजाबाद विकास प्राधिकरण में 65 हजार रुपए मैप के आवेदन के समय ही जमा कर चुका है।

 

राम मंदिर निर्माण में अतिरिक्त लेबर सेस के रूप में 15 लाख तीन सौ 63 रुपए उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के नाम जमा करना होगा। इस तरह से अयोध्या जनपद में अयोध्या विकास प्राधिकरण अयोध्या को सबसे ज्यादा शुल्क देने वाले रामलला होंगे।

अयोध्या विकास प्राधिकरण अयोध्या की 76वीं बोर्ड बैठक आयुक्त/अध्यक्ष अयोध्या मंडल अयोध्या एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में आज प्राधिकरण कार्यालय भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में सदस्य अनुज कुमार झा जिलाधिकारी अयोध्या, डॉ. नीरज शुक्ला उपाध्यक्ष/नगर आयुक्त नगर निगम, नीरज श्रीवास्तव अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, अनूप श्रीवास्तव मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, राजेश प्रताप सिंह संयुक्त सचिव आवास उत्तर प्रदेश शासन, नीलेश सिंह कटियार सहयुक्त नियोजक, केके पाहूजा अधीक्षण अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, गिरीशचन्द्र अधीक्षण अभियन्ता जल निगम, निर्मला सिंह नामित सदस्य, परमानन्द मिश्र सदस्य, कमलेश श्रीवास्तव सदस्य, राजकिशोर राय मुख्य अग्निशमन अधिकारी, स्वामीनाथ क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अयोध्या भगवान सिंह सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा, एसके सिंह अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई विभाग एवं आरपी सिंह सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से श्रीराममंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा प्रस्तुत मानचित्र की स्वीकृति प्रदान की गई।

भगवान श्रीराम के मंदिर का नक्शा पास कर दिया गया है। करीब तीन घंटे की इस बैठक में भगवान श्रीराम की मंदिर निर्माण के नक्शा के बारे में ही परीक्षण के बाद गहन चर्चा भी हुई और सर्वसम्मति से इस नक्शा को पास कर दिया गया है।

अयोध्या विकास प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार 274110 वर्ग मीटर ओपेन एरिया का नक्शा पास हुआ है जिसमें करीब 13 हजार कवर एरिया में राम मंदिर बनेगा और इसका शुल्क रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दो करोड़ 11 लाख 33 हजार एक सौ 84 रुपए जमा करने होंगे। इसके अतिरिक्त लेबर सेस के रूप में 15 लाख तीन सौ 63 रुपए भी जमा करने होंगे। डेवलपमेंट शुल्क जमा होने के बाद राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण के लिए जो नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण को बना करके सौंपा गया था वह आज अयोध्या विकास प्राधिकरण की बैठक में पास कर दिया गया है और मुझे डेवलपमेंट शुल्क जमा करने की अयोध्या विकास प्राधिकरण से पत्र भी मिल गया है।

उन्होंने बताया कि 274110 वर्ग मीटर ओपेन एरिया का नक्शा पास हुआ है जो लगभग तेरह हजार कवर्ड एरिया का है। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम के मंदिर का नक्शा पास हो गया है और आज ही श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा इसका डेवलपमेंट शुल्क दो करोड़ 11 लाख 33 हजार एक सौ 84 रुपया जमा हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त लेबर सेस के रूप में 15 लाख तीन सौ 63 रुपए भी जमा होगा। उन्होंने बताया कि डेवलपमेंट शुल्क जमा होने के बाद राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।

गौरतलब है कि श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिये पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकर भूमि पूजन किया था। इसके बाद श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने अयोध्या-फैजाबाद विकास प्राधिकरण को श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये नक्शा 29 अगस्त दिन शनिवार को अयोध्या-फैजाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सचिव/वित्त लेखाधिकारी आर.पी. सिंह को सौंपा था।

अयोध्या विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृति के बाद कार्यदायी संस्था बुनियाद खुदाई का कार्य शुरू करेगी जिसमें अत्याधुनिक मशीनें रामजन्मभूमि परिसर में पहुंच चुकी हैं। बताया जा रहा है कि सितम्बर के दूसरे सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।