News NAZAR Hindi News

अस्पताल में नमाज अदा करने पर 27 पर मुकदमा दर्ज

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड़ में भर्ती लोगों द्वारा खुले में नमाज अदा करने को लेकर उत्तर थाने में 27 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

प्रभारी सीएमएस डाॅ आलोक शर्मा ने बताया कि अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती लोग वार्ड से निकलकर खुले में नमाज अदा करने लगे। अस्पतालकर्मियों ने उन लोगों से ऐसा करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद सूचना थाना उत्तर पुलिस को दी गई। इस सिलसिले में पुलिस ने 27 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 271 एवं महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

गौरतलब है कि जमातियों के सम्पर्क में आने वाले कुछ लोगों को थाना दक्षिण क्षेत्र के कन्हैया नगर और थाना उत्तर क्षेत्र के अस्पताल परिसर में बने चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के आवासों में क्वारेटाइन किया जा रहा था तब प्रशासन का वहां के निवासियों के विरोध का सामना करना पड़ा।

विरोध करने वाले लोगों का कहना था कि घनी आबादी होने के कारण इनके यहां रहने से उन्हें भी संक्रमण का खतरा रहेगा। विरोध के चलते प्रशासन को इन सभी अन्य स्थानों पर क्वारेंटान किया गया है।