News NAZAR Hindi News

गोरखपुर में शिक्षिका ने किया पाकिस्‍तान का गुणगान, केस दर्ज

 

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र में स्थित एक स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ ऑनलाइन शिक्षण के लिए बने वाट्सएप ग्रुप पर बच्चों को नाउन समझाने के लिए पाकिस्‍तान का गुणगान करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि गोरखपुर के जी एन पब्लिक स्कूल की कक्षा-चार सेक्शन ए की क्लास टीचर शादाब खानम द्वारा ऑनलाइन शिक्षण के लिए बने वाट्सएप ग्रुप पर नाउन समझाने के लिए दिए गए उदाहरणों से विवाद खड़ा हो गया है। शिक्षिका ने पाकिस्‍तान का गुणगान करते हुए कई उदाहरण दिए हैं, जिस पर अभिभावकों ने आपत्ति जताई हैं।

सूत्रों ने बताया कि गोरखनाथ थाना क्षेत्र में स्थित जी एन पक्लिक स्कूल की एक शिक्षिका श्रीमती शादाब खानम पिछले 11 वर्षों से इस स्कूल में पढ़ती है। इन दिनों ऑनलाइन कक्षायें करायी जा रही हैं।

इस दौरान पढ़ाते समय शिक्षिका ने संज्ञा के उदाहरण में पडोसी देश की तारीफ की। लोगों ने उसकी आलोचना की और पुलिस को भी शिकायत की। स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका को स्कूल से हटा दिया और उसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया।