News NAZAR Hindi News

तीर्थनगरी में हो रहा था यह गन्दा काम, लोगों में रोष


हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने देह व्यापार करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके चंगुल से एक युवती को छुड़ाया है। गिरोह की करतूत का पता चलने पर लोगों में रोष है।

पुलिस के अनुसार सिडकुल क्षेत्र में इरशाद कबाड़ी के मकान में छापा मारकर सेक्स राकेट का पर्दाफाश किया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के प्रभारी जवाहर लाल के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में सोनू बंगाली, श्याम दास, आसिफ ऊर्फ सोनू और रूबी उर्फ जोया शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से बिहार की एक युवती को छुड़ाया भी है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।