News NAZAR Hindi News

दारूल उलूम का फतवा जारी, घर में ही पढ़ें ईद की नमाज

सहारनपुर। सहारनपुर में दारुल उलूम देवबन्द ने फतवा जारी कर कहा है कि लॉकडाउन के चलते ईदगाह और मस्जिदों की बजाय घरों में ही नमाज पढ़ी जाए।

 

दारुल उलूम के फतवा विभाग ने संस्था के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी के सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि माह-ए-रमजान के रोजा के बाद दो रकआत नमाज-ए-ईद अदा कर रोजेदार अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं।

इस बार माह-ए-रमजान कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में ही बीत रहा है। अब चंद दिनों में ईद आ रही है। ईद की नमाज को लेकर रोजेदारों की बैचेनी देखते हुए दारुल उलूम मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने संस्था के मुफ्ती-ए-कराम से नमाज-ए-ईद के लिए सवाल किया तो संस्था की मुफ्ती-ए-कराम की खंडपीठ ने फतवा जारी करते हुए कहा कि ईद-उल-फितर की नमाज वाजिब है इसलिए इसे पढऩा आवश्यक है।