News NAZAR Hindi News

पेट्रोल-डीजल के दाम आज भी नहीं बदले, जानिए ताजा रेट

अजमेर। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने आज गुरुवार को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेल कम्पनियों ने दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम यथावत रखे हैं। यानी न घटाए और न बढ़ाए। जबकि मंगलवार को पेट्रोल 13 पैसे और डीजल 19 पैसे और महंगा हुआ था। पिछले कई दिनों से दाम लगातार बढ़ रहे थे।

अजमेर में आज भी पेट्रोल 71.62 रुपए प्रतिलीटर जबकि डीजल 67.93 रुपए प्रतिलीटर बिकेगा। आगरा गेट, जयपुर रोड स्थित स्वास्तिक पेट्रोल पम्प के मालिक राजेश अम्बानी ने बताया कि यह रेट एचपीसीएल अजमेर शहरी क्षेत्र के हैं।

अजमेर में आज के रेट

Dt:24-JAN-19

Petrol                71.62

Diesel                67.93

Power               74.45

Turbo                71.14