News NAZAR Hindi News

प्लेन ठीक करने जा रहे इंजीनियरों का प्लेन बिजली के तारों में उलझकर क्रैश

 

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज सुबह तब खलबली मच गई जब एक प्लेन लैंडिंग के दौरान बिजली के तारों में उलझकर निचे गिर गया। क्रैश होने की सूचना पर जिला तथा पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट हो गया।

पुलिस ने जानकारी में बताया कि प्लेनों की मरम्मत के लिए इंजीनियर की टीम आज सुबह दिल्ली से प्लैन के जरिए अलीगढ़ आ रही थे। जैसे ही अलीगढ़ के धनीपुर हवाई पट्टी पर प्लेन लैंडिंग कर रखा था, उसी दौरान वह बिजली के तारों में उलझ गया। बिजली के तारों में उलझते ही प्लेन में आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस प्लेन में चार इंजीनियरों के साथ दो पायलट थे जो पूरी तरह सभी सुरक्षित हैं।

वहीं बता दें, प्लान की आग को दमकल कर्मी बुझाने में जुटे हैं। लेंडिंग के दौरान चार्टर्ड प्लेन तारों से टकरा गया था। इससे पहले साल की शुरुआत में 28 जनवरी की दोपहर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया था।