News NAZAR Hindi News

बीजेपी महिला विधायक का सिर कलम करने पर 50 लाख इनाम, केस दर्ज

मेरठ। बसपा के पूर्व विधायक विजय यादव द्वारा कथित तौर पर बीजेपी विधायक साधना सिंह का सिर कलम करने वाले को 50 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा करने के मामले में उनके खिलाफ मुरादाबाद में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना प्रभारी सुधीरपाल धामा ने बताया कि भाजयुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू कालरा की तहरीर पर बसपा के पूर्व विधायक विजय यादव के खिलाफ आइटी एक्ट समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि साधना सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद यादव ने कथित तौर पर सोमवार को उनका सिर कलम करने वाले को 50 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी।

यादव के इस बयान के संबंध में बसपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह का कहना है कि इस बयान का संगठन से कोई लेना-देना नहीं है। ये उनका व्यक्तिगत बयान है। विजय यादव का कहना है कि उन्होंने गुस्से में बयान दिया था। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।