News NAZAR Hindi News

भारत में आकर नेपाली महिलाएं कर रही थी घिनौना काम, 6 करोड़ की चरस बरामद

गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के बहराइच जिले की पुलिस ने चार नेपाली महिला तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से सवा 6 करोड़ रुपए कीमत की चरस बरामद की है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह ने शनिवार को यहां बताया कि बहराइच जिले के रुपईडीहा में एक स्कूल के पास नेपाली महिला मान कुमारी घर्ती के पास से आठ किलो 100 ग्राम चरस, उमाला बूढामगर के पास पांच किलो 800 ग्राम चरस, सीता घर्ती के पास से चार किलो 90 ग्राम तथा लाल कुमारी के पास से दो किलो 800 ग्राम चरस बरामद किया। कुल बरामद 20 किलो 790 ग्राम चरस की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब छह करोड 23 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई है।