News NAZAR Hindi News

मंगेतर करती थी ब्लैकमेल, तंग आकर युवक ने किया सुसाइड

पाली। राजस्थान में पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र के बिलावास गांव में एक युवक ने मंगेतर के ब्लैकमेल करने से तंग आकर आत्महत्या कर ली।

युवक हैदराबाद में काम करता था, जो लॉकडाउन के चलते गांव लौटा था। युवक शनिवार रात को ही बिलाड़ा में अपनी मंगेतर से मिलकर लौटा था और रविवार को उसने आत्महत्या कर ली। सोशल मीडिया पर युवक का 7 मिनट और 58 सैकंड का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अपनी मंगेतर एवं उसकी बहन पर ब्लैकमेल कर उसकी जिंदगी तबाह करने के आरोप लगा रहा है।

पुलिस के अनुसार सोजत थाना क्षेत्र के बिलावास गांव का अमरलाल आगलेचा मुंबई में रहता था जिसकी सगाई बिलाड़ा की एक युवती से हो रखी थी। वायरल वीडियों में युवक ने आरोप लगाया कि वह मंगेतर के साथ मार्च के पहले सप्ताह में जोधपुर गया। मंगेतर ने तीन बार उससे 50-50 हजार रुपए ऐंठे।

उसने जोधपुर में साथ मूवी देखी, मंदिर गए, तब भी उसे रुपए दिए। वह उससे ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपए मांग रही थी। इतने पैसे कहां से लाता। हिम्मत नहीं थी कि घर वालों को सब बता सकूं। शादी के लिए कहने पर मंगेतर ने ढाई लाख रुपए मांगे और नहीं देने पर उसे एवं दोस्तों को गैंगरेप में फंसाने की धमकी दी।

मृतक के बड़े भाई पारस पुत्र मांगीलाल सीरवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई गत 5 जून को मंगेतर से मिलने बिलाड़ा गया था, जो 6 जून की रात को परिजनों के साथ वापस अपने घर लौटा आया। इसके बाद खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। 7 जून को सुबह उसका शव फंदे पर लटका था।