News NAZAR Hindi News

यूपी में कुत्ते क्यों हुए आदमखोर, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

 

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में आदमखोर कुत्तों की वजह से अब तक 12 मासूमों की जान जा चुकी है। कुत्तों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने अब ड्रोन और नाइट विजन कैमरों से इलाके में नजर रखकर इन्हें पकड़ने और मारने का काम शुरू कर दिया है।

 

सीतापुर पुलिस का कहना है कि 12 टीमें गठित कर कुत्तों की खोज की जा रही है। ये कुत्ते आदमखोर क्यों हुए, इसकी वजह भी चौंकाने वाली है।

 

दरअसल सीतापुर के खैराबाद में एक बूचड़खाना था जहां से मांस के टुकड़े इन कुत्तों को खाने को मिलते थे।

योगी सरकार आने के बाद नियमों को कड़ाई से लागू किया गया और बूचड़खाना बंद कर दिया गया जिसके बाद मांस न मिलने की वजह से ये कुत्ते आदमखोर हो गए और इस वजह से ये बच्चों पर हमला कर रहे हैं।

 

सिटी मजिस्ट्रेट हर्षदेव पांडेय ने बताया कि आदमखोर कुत्तों से निजात पाने के लिए मथुरा से डॉग कैचर बुलाए गए हैं। उनके द्वारा अभी तक 20 से ज्यादा कुत्तों को कैद किया गया है। इन आदमखोर कुत्तों को गोला गोकर्ण नाथ के जंगलों में छोड़ा जाएगा।