News NAZAR Hindi News

राजनाथ ने दिलाया विश्वास : एससी-एसटी एक्ट का नही होगा दुरुपयोग

लखनऊ । केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) एक्ट में किसी तरह का परिवर्तन नही किया गया है।

उन्होने कहा कि किसी का उत्पीडऩ नहीं होने दिया जा रहा है ना ही होगा। उन्होंने कहा कि यह कोई नया एक्ट नहीं बना है, यह तो जो पुराना एक्ट है वही है। सिंह ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट से किसी का उत्पीडऩ नहीं होगा और न ही इसका दुरुपयोग करने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह कोई नया एक्ट नहीं बना है, यह तो जो पुराना एक्ट है वही है। यह एक्ट कांग्रेस के समय में भी था। यदि इसका दुरुपयोग कहीं पर होगा तो राज्य सरकारें इस पर संज्ञान लेंगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस एक्ट का दुरुपयोग नहीं होगा।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि देश में नक्सल एक बडी समस्या है। अब तो वे दूसरा रास्ता अपना रहे हैं। वह शहरों में आ गए हैं वह अपनी विचारधारा से लोगों को प्रभावित करने का काम कर रहे हैं। नक्सली 126 जिलों से सिमटकर दस से 12 जिलों में रह गए है।