News NAZAR Hindi News

सिर पर रॉड मारकर मंदिर के महंत की निर्ममतापूर्वक हत्या

 

संभल। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के असमोली क्षेत्र में मंदिर परिसर में एक व्यक्ति ने महंत की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि असमोली इलाके के गुमसानी गांव में प्राचीन पातालेश्वर महादेव में महंत भरत गिरि का लहुलुहान शव मंदिर परिसर में देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्यों को जमा किए और ग्रामीणों से की गई पूछताछ के आधार पर हत्यारोपी उसी गांव के ही रहने वाले मोनू वाल्मिकि को गिरफ्तार कर लिया।

 

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले मोनू वाल्मिकि का महंत भरत गिरि से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, इसी विवाद के चलते रात मोनू वाल्मिकि मंदिर में गया और मंहत भरत गिरि के सिर पर रॉड से वार करके उनकी हत्या कर दी। हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस ने वहीं तालाब से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद कर ली।