Breaking News
Home / breaking / हरिद्वार से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस खड्ड में गिरी, 22 जख्मी

हरिद्वार से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस खड्ड में गिरी, 22 जख्मी

Demo pic

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को तीर्थ यात्रियों से खचाखच भरी एक प्राइवेट बस के चालक को अचानक नींद आने से बस सड़क समीपवर्ती खड्ड में जा गिरी जिसमें 22 तीर्थयात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए।

सभी को उपचार के लिये अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया। घटना होते ही चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने यहां कहा कि कन्नौज जिले के तिर्वा कस्बा से करीब 50 तीर्थ यात्रियों को लेकर एक प्राइवेट बस पूर्णागिरी मंदिर, हरिद्वार से दर्शन कराकर आज तड़के करीब 6 बजे बदायूं-जिला फर्रूखाबाद मार्ग पर राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीपुर के समीप जब तेज रफ्तार से गुजर रही थी।

बस के चालक की आंख झपकते ही बस बिजली पोल से टकराते हुये सड़क समीपवर्ती खड्ड में जा गिरी। जिससे बस में सवार 50 तीर्थ यात्रियों में से 22 तीर्थ गम्भीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने घायल तीर्थ यात्रियों को समीपवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भिजवाया। जहां सात तीर्थ यात्रियों की हालत चिंताजनक होने पर फर्रूखाबाद के डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल में भेजा गया। इनके नाम नीरज, शिवानी, सत्यवती, दयाराम, रामकुमारी, मेघनाथ व एक अन्य है।

Check Also

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर महिला आयोग ने EC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय …