News NAZAR Hindi News

अटल पेंशन योजना सदस्य ऑनलाइन ले सकेंगे सूचना


नई दिल्ली। मोदी सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना अटल पेंशन योजना के 45 लाख से अधिक अंशधारक अपने लेन-देन का ब्योरा ऑनलाइन देख सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने उनके लिए यह सेवा शुरू कर दी है।

एपीवाई-पीआरएएन स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या का ब्योरा तथा बचत खाता संख्या उपलब्ध कराकर अंशधारक अपने खाते का ब्योरा देख सकते हैं।
अगर अंशधारकों के पास एपीवाई-पीआरएएन तुरंत उपलब्ध नहीं है तो वे जन्म तिथि और बचत खाता का ब्योरा देकर इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। कुल मिलाकर इस ऑनलाइन सुविधा से अंशधारक लेन-देन, पेंशन राशि और शुरुआत की तारीख, नामित व्यक्ति तथा संबद्ध बैंक का नाम समेत एपीवाई से संबद्ध पूरा ब्योरा देख सकेंगे।


मालूम हो कि एपीवाई योजना मई 2015 में शुरू हुई। योजना से 45 लाख अंशधारक जुड़े हैं और हर दिन 10,000 से 15,000 लोग इससे जुड़ रहे हैं।