News NAZAR Hindi News

आरबीआई का आदेश, 1 अप्रैल को बंद रहेंगी सभी भुगतान सेवाएं

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों को आदेश जारी करते हुए बताया कि 1 अप्रैल, 2017 को आरटीजीएस, एनईएफटी जैसी सभी भुगतान सेवाएं बंद रहेंगी।

अपने पहले के आदेश में आरबीआई ने सभी सदस्य बैंकों को 25 मार्च से 1 अप्रैल तक सभी बैंकिंग कामकाज बिना किसी छुट्टी के करने को कहा था।

यहां तक की बैंकों को शनिवार, रविवार और दूसरे अवकाश के दिन भी काम करने को कहा गया था।

आरबीआई के इस नए आदेश के मुताबिक सभी बैंकों की भुगतान सेवाएं 1 अप्रैल को बंद रहेंगी।

अपने आदेश में आरबीआई ने कहा कि पुराने आदेश में संशोधन करते हुए ये फैसला लिया गया है। आदेश के मुताबिक 30-31 मार्च को बैंकों के फाइनेंसियल ईयर क्लोजिंग के काम हर साल की तरह ही होंगे।