News NAZAR Hindi News

उबर और ओला की जंग अदालत में


मुंबई। ओला और उबर आमने-सामने आ गए हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने ओला कैब को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस को उबर कैब की उस याचिका पर जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि ओला उसके कारोबार में खलल डालने के लिए फेक बुकिंग कर रही है।
उबर ने ओला पर फेक अकाउंट बनाकर कारोबार खराब करने का आरोप लगाया है। मामले पर अगली सुनवाई 14 सितंबर को होगी। वहीं ओला ने अपने बयान में सारे आरोपों को गलत बताया है।
उबर ने ओला पर फर्जी एकाउंट्स बनाने का आरोप लगाकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दी थी जिसके बाद दिल्ल्ली हाई कोर्ट का ओला को नोटिस मिला है। उबर ने ओला से 50 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है। उबर ने फर्जी अकाउंट्स से बुकिंग कर उसे कैंसिल करने का आरोप लगाया है। ओला पर 93,000 फर्जी उबर अकाउंट बनाने का आरोप लगा है। हालांकि ओला ने आरोपों से इनकार किया है।