News NAZAR Hindi News

जर्मन कम्पनी बाश देगी हमारे नौजवानों को कौशल प्रशिक्षण


जयपुर। ऑटो मोबाइल क्षेत्र की मशहूर जर्मन कम्पनी बाश राजस्थान के लगभी 4 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देगी। यह कम्पनी राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर स्थापित राजकीय आईटीआई केन्द्रों में कुल 165 लाख रुपए का निवेश भी करेगी।

कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि राज्य में रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करने के लिए पहली बार जर्मन कम्पनी बाश यहां निवेश कर रही है। यह कम्पनी 4 हजार युवाओं को सेल्स एंड रिटेल तथा ऑटोमोबाइल सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगी।

हाल ही संपन्न हुए रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट 2015 में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी ) तथा बाश कंपनी के बीच इस बार में एमओयू हुआ था।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की यह सर्वोच्च प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।