News NAZAR Hindi News

टाटा मोटर्स ने द.अफ्रीका में लाँच की बोल्ट

जोहांसबर्ग। वाहन बनाने वाली भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी हैचबैंक कार बोल्ट एवं बोल्ट सेडान को पेश करने की घोषणा की है।

कंपनी ने यहां कहा कि पुणे में निर्मित हैच बोल्ट और सेडान बोल्ट को दक्षिण अफ्रीका के बाजार में उतारा गया है।

कंपनी के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार) मयंक पारीक ने कहा, ‘हमने अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन उत्पाद एवं सर्विस उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण अफ्रीका के बाजार में बोल्ट का डायनामिक सेडान एवं स्पोर्टी हैचबैक संस्करण लाँच किया है।
यह संस्करण हमारे यात्री वाहन कारोबार के नये डीएनए का प्रतिनिधित्व करता है। यह हमारी होरिजॉनेक्स्ट रणनीति का पहला उत्पाद है।’

वाहनों का आयात कर यहां उसकी बिक्री करने वाली कंपनी एसोसियेटेड मोटर होल्डिंग्स पीटीवाई लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैन्नी डी कैन्हा ने कहा, ‘हम नई हैच बोल्ट और बोल्ट सेडान को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

हमें इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह संस्करण टाटा मोटर्स दक्षिण अफ्रीका के लिए सफलता के नए आयाम स्थापित करेगा।’