News NAZAR Hindi News

देश में नमक की किल्लत नहीं, लोग अफवाहों पर ध्यान न दें !


नई दिल्ली। देश में 500 और एक हजार रुपये के पुराने नोट अमान्य किये जाने पर मची अफरा तफरी के बीच शुक्रवार की शाम राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मुंबई में नमक की किल्लत की अफवाह तेजी से फैली।

कई इलाकों में तो 150 से लेकर 400 रुपये प्रति किलो से नामक बिकने की अफवाह फैली जिससे लोग परेशान हो उठे। आखिरकार कुछ घंटे बाद सरकार ने हालत को सँभालते हुए लोगों से इस अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की और कहा कि देश में नमक की कोई किल्लत नहीं है। शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश के बरेली, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा और रामपुर में नमक को लेकर अफरातफरी मच गई। मुरादाबाद में तो हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को बाजार बंद कराना पड़ा। कई जगह नमक लूटने की भी अफवाह तेजी से फैली। बरेली में आयोडाइज्ड नमक की जो थैली पन्द्रह रूपये की बिकती थी, उसकी कीमत दो घंटे के अंदर ही दो सौ रुपये का आंकड़ा पार कर गयी। बाजार में नमक खरीदने के लिए अचानक टूटी भीड़ को देखकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गये और पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। बाराबंकी में नमक की कमी की अफवाह उड़ते ही लोगों ने नमक की खूब खरीददारी की। नमक खरीदने को लेकर यहां बाजार मे जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। लोगों ने भारी मात्रा में नमक की खरीददारी की। बाजार में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लोगों को खदेड़ना पड़ा। इसके बावजूद लोग बाजार मे जमे रहे और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करनी पडी। मुंबई के कुर्ला, बांद्रा, नागपाड़ा समेत कई इलाकों में अफवाह फैली तो सरकार और स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि नमक की कोई कमी नहीं है और लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। दिल्ली में तेजी से फैल रहे नमक की किल्लत की अफवाह पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट करके लोगों को बताया, “कुछ लोग ग़लत अफ़वाह फैला रहे हैं कि नमक और चीनी की कमी हो गयी है. ये सरासर ग़लत है। अगर कोई जमाख़ोरी करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा।” उधर उपभोक्ता मामलों के केन्द्रीय मंत्री रामबिलास पासवान ने कहा है कि देश में नमक की कोई कमी नहीं है औऱ ना ही इसकी कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। नमक की किल्लत को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। इसे लेकर राज्य सरकारों को कार्रवाई करना चाहिए। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दलजीत चौधरी ने नमक की किल्लत को महज अफवाह बताते हुए कहा कि अफवाह फ़ैलाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा।