News NAZAR Hindi News

पेप्सी का बोतलबंद पानी अब एक एमआरपी पर बिकेगा पूरे देश में


नई दिल्ली। शीतल पेय बनाने वाली कंपनी पेप्सी अब अपना बोतलबंद पानी अलग-अलग दरों पर नहीं बेच सकेगी। उसे पूरे देश में एक ही दर पर पानी बेचना होगा।

खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने बताया कि पेप्सी का बोतलबंद पानी ‘एक्वाफिना’ देशभर में एक ही अधिकतम खुदरा बिक्री मूल्य एमआरपी पर उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट संघ बीसीसीआई इस बात को सुनिश्चित करेगा कि उसके सभी क्रिकेट स्टेडियम में बोतलबंद पानी एक ही एमआरपी पर बेचा जाए।

खाद्य मंत्रालय पैकेटबंद खाद्य एवं पेय पदार्थों को एक एमआरपी पर बेचने पर जोर दे रहा है। यही वजह है कि पेप्सी अपने बोतल बंद ‘मिनरल वाटर’ को पूरे देश में एक ही एमआरपी पर बेचने का वादा कर रहा है। पासवान ने कहा कि किसी एक वस्तु का दो एमआरपी होना कानून के खिलाफ है।


मालूम हो कि उपभोक्तओं की शिकायतें मिलने पर पिछले महीने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने विभिन्न स्थानों पर पानी की बोतलों के लिए अलग-अलग एमआरपी वसूलने के लिए कंपनियों से स्पष्टीकरण मांगा था। मंत्रालय ने निर्देश दिया था कि हवाईअड्डों, होटलों और मॉल में बिक्री मूल्य एकसमान होना चाहिए।