News NAZAR Hindi News

प्रो.सिंह बने इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष


इंदौर। इंडियन कॉमर्स की जानी मानी संस्था इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन ने प्रोफेसर एम.के सिंह को संस्था का अध्यक्ष चुना है। प्रोफेसर सिंह विनोबा भावे यूनिवर्सिटी डीन और कॉमर्स विभाग विभागाध्यक्ष भी हैं। यह निर्णय हाल ही संपन्न हुए 68 वे ऑल इंडिया कॉमर्स कॉन्फ्रेंस में लिया गया। कॉन्फ्रेंस  का आयोजन विनोबा भावे यूनिवर्सिटी और इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन ने किया था।
जीवन परिचय
प्रो.सिंह का जन्म 1958 में हुआ। अगस्त 2009 तक वे विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के प्रबंधन विभाग के निदेशक भी रह चुके हैं। इसके अलावा वे एन आई टी, मिजोरम में रजिस्ट्रार भी रह चुके हैं। वर्ष 2005 से लेकर 2009 तक परीक्षा नियंत्रक भी थे। मानव संसाधन, बैंकिंग, फाइनेंस और शोध जैसे कई विषयो में महारत हासिल है और उनका अनुभव 33 सालों से भी ज्यादा का है। अन्तराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कई जर्नल्स में उनके शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।
क्या है आईसीए
आईसीए ने हाल ही अपना 69 वां वर्ष पूर्ण किया है वह भी बिना किसी सरकारी सहायता के। आईसीए में व्यवसायी, शैक्षिक, शोधकर्ता और शिक्षक का एक ऐसा समूह है जो व्यवसाय, अर्थशास्त्र, प्रबंधन, और वाणिज्य के क्षेत्र में मदद करता है।