News NAZAR Hindi News

मात्र 1.36 रुपए प्रति लीटर मिलता है पेट्रोल

कच्‍चे तेल के दाम इस समय सबसे निचले स्‍तर पर पहुंए गए हैं। भारत (दिल्‍ली में ) में फिलहाल पेट्रोल का भाव 59.99 रुपए प्रति लीटर है, जबकि दुनिया में ऐसे भी देश हैं जहां पर पेट्रोल मात्र 1.36 रुपए प्रति लीटर भी मिल रहा है।  वेनेजुएला में सबसे सस्ता है पेट्रोल सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में मिल रहा है। यहां इसकी कीमत 1.36 प्रति लीटर है। यह एक मोटे तौर लिया गया अनुमान है। दरअसल अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा बाजार में करंसी की कीमत रोजाना बदल रही है। साथ ही, वेनेजुएला क्रूड एक्सपोर्ट करने वाला देश है और अपने नागरिकों को इस पर सब्सिडी देता है।

भारत की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 59 रुपए 99 पैसे

1. वेनेजुएला: 1 रुपए 36 पैसे

2. सऊदी अरब: 15 रुपए 59 पैसे

3. ईरान: 21 रुपए 68 पैसे

4. अमेरिका 39 रुपए 40 पैसे

5. पाकिस्तान: 49 रुपए 47 पैसे

6. श्रीलंका: 60 रुपए 31 पैसे

7. चीनः 60 रुपए 99 पैसे

8. बांग्लादेश: 80 रुपए 64 पैसे

9. ब्रिटेनः 98 रुपए 26 पैसे

10. हांगकांग: 121 रुपए 97 पैसे