News NAZAR Hindi News

विश्व की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी आईटीसी ने बंद किया सिगरेट का उत्पादन


मुंबई। विश्व की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी इंडियन टोबैको कंपनी लिमिटेड (आईटीसी) ने सिगरेट के डिब्बों पर सचित्र चेतावनी के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद अपनी सभी सिगरेट फैक्ट्रियों में उत्पादन बंद कर दिया है।
कंपनी ने गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को बताया कि उसने चार मई से उत्पादन बंद किया है तथा मामले में कर्नाटक उच्च न्यायालय का आदेश आने तक उत्पादन बंद रहेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपने आदेश में कहा था कि सभी सिगरेट कंपनियों को 85 प्रतिशत सचित्र चेतावनी का पालन करने की कोशिश करनी चाहिए। साथ ही उसने इससे संबंधित सभी याचिकाओं को कर्नाटक उच्च न्यायालय के पास सुनवाई के लिए भेज दिया है।