Breaking News
Home / breaking / स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत, घर बैठे करा सकेंगे ये काम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत, घर बैठे करा सकेंगे ये काम

 

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. देश के कई राज्यों में चल रहे लॉकडाउन और कोरोना संकट की वजह से ग्राहकों को केवाईसी कराने की सुविधा में राहत दी है. अब बैंक के ग्राहक डाक या मेल के जरिए भी केवाईसी डाक्यूमेंट जमा करा सकते हैं. बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है.

एसबीआई ने 30 अप्रैल 2021 को ही अपने सभी 17 स्थानीय प्रधान कार्यालयों (Local Head Offices) के मुख्य महाप्रबंधकों को इस बारे में एक कम्यूनिकेशन भेज दिया है. इसमें बताया गया है कि कोविड-19 संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से तेज बढ़ोतरी हो रही है. इसी को देखते हुए शाखा में ग्राहक की प्रत्यक्ष उपस्थिति के बिना डाक या मेल के जरिए केवाईसी दस्तावेज अनुरोध स्वीकार करने की सलाह दी गई है.

बैंक ने कहा है कि 31 मई तक केवाईसी दस्तावेजों को अपडेट नहीं किया है तो बैंक खातों को फ्रीज नहीं करेगा. बैंक ने आगे कहा कि केवाईसी अपडेशन के कारण सीआईएफ का आंशिक फ्रीज 31 मई 2021 तक नहीं किया जाएगा.

 

बैंक ने आगे कहा कि देशभर में फैली महामारी को देखते हुए हमने डाक या मेल के जरिए केवाईसी डाक्यूमेंट स्वीकारना शुरू कर दिया है तो अन्य बैंकों के ग्राहकों को भी उम्मीद जगी है कि दूसरे बैंक भी ये फैसला ले सकते हैं. इसके अलावा निजी क्षेत्र के बैंक तो एक कदम बढ़ कर ग्राहकों को सुविधा देते हैं. इसलिए, उनसे भी ऐसा ही किए जाने की उम्मीद है.

बैंक ने जारी किया टोल फ्री नंबर

बैंक द्वारा एक ट्रोल फ्री नंबर भी साझा किया गया है. इससके मुताबिक लोगों को अब बैंक के ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं है. 1800 112 211 और 1800 425 3800 टोल फ्री नंबर पर फोन कर आप अपने बैंक संबंधित कामों को घर बैठे करा सकते हैं

Check Also

 19 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात …