News NAZAR Hindi News

1 रुपए का सोना भी खरीद सकते हैं आप, पेटीएम ने शुरू की सर्विस

 

नई दिल्ली। ई वॉलेट सेवा देने वाली कंपनी पेटीएम ने सोना खरीदने के शुभ दिवस अक्षय तृतीया के मौके पर डिजिटल गोल्ड की पेशकश की है। इसके जरिए आप एक रुपए का भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं।


पेटीएम ने एमएमटीसी-पीएएमपी के साथ साझेदारी कर अपने वॉलेट पर डिजिटल गोल्ड की पेशकश की है। इस पर 24 कैरेट सोना खरीदने, संग्रहित करने के साथ ही उसे बेचा भी जा सकता है।

पेटीएम के उपभोक्ता अब ऑनलाइन सोना खरीद सकते हैं और उसे नि:शुल्क एमएमटीसी-पीएएमपी के सुरक्षित वॉलेट में संग्रहित कर सकते हैं।

ग्राहक सिक्कों के रूप में घर पर सोने की डिलिवरी भी ले सकते हैं लेकिन इसके लिए न्यूनतम एक ग्राम सोना खरीदना होगा और इस पर मेकिंग चार्ज लगेगा।

 

यह भी पढें

आखाजीत पर क्यों खरीदना चाहिए सोना, पढ़ें स्पेशल खबर

goo.gl/kHgUaf