News NAZAR Hindi News

5 रुपए से भी कम लागत में छप जाता है 2000 का नोट

नई दिल्ली। इन दिनों देश में नए जारी 500 और 2000 के नोट कौतुहल का केंद्र बने हुए हैं। लोग नोट हाथ में आते ही उसे टटोलकर देखने और टीका टिप्पणी करने से नहीं चूक रहे हैं। नोटों से जुड़े कई सवाल उनके मन में आते होंगे। ऐसा ही एक सवाल है कि इनकी छपाई की लागत कितनी आती होगी।

चलिए, इसका भी आधिकारिक जवाब मिल गया है। केंद्र सरकार ने इसका भी खुलासा कर दिया है कि 500 और 2000 के प्रति नोट पर छपाई खर्च क्या आ रहा है।

 

यह आ रहा खर्च

500  के नए नोटों की छपाई पर 2.87 रुपए से 3.09 रुपए के बीच खर्च आ रहा है। इसी तरह 2,000  के नए नोट की छपाई पर 3.54 रुपए से 3.77 रुपए के बीच लागत आ रही है।

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में अपने लिखित जवाब में कहा कि 500 रुपए के हर नए नोट की छपाई पर 2.87 रुपए से 3.09 रुपए के बीच और 2,000 रुपए के हर नए नोट की छपाई पर 3.54 रुपए से 3.77 रुपए के बीच लागत आई है।

यह भी पढ़ें

प्रिंटर से घर पर ही छापने 2000 और 500 के नकली नोट
http://www.newsnazar.com/international-news/प्रिंटर-से-घर-पर-ही-छापने-2000-औ

इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने छापे लाखों के नए नकली नोट
http://www.newsnazar.com/international-news/इंजीनियरिंग-स्टूडेंट-ने

सौ रुपये के नए नोट जारी होंगे, पुराने भी चलन में रहेंगे
http://www.newsnazar.com/international-news/सौ-रुपये-के-नए-नोट-जारी-हों