News NAZAR Hindi News

24वें दिन भी लगातार नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के कारण घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में सोमवार को लगातार 24वें दिन भी दोनों ईंधन के दामों में कोई घटबढ़ नहीं हुई।

विश्व भर में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। इस कारण से कच्चे तेल की मांग काफी घट गई है और कच्चे तेल का दाम एक बार फिर से 40 डॉलर प्रति बैरल के से नीचे आ गया। डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती दो अक्टूबर को हुई थी, जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 34 दिन से स्थिर हैं।

पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि कच्चे तेल की कीमत में लगातार नरमी देखने को मिली। अमरीका और यूरोप में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से मांग को लेकर चिंता है।

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये जबकि डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

 

कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.99 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपये प्रति लीटर और डीजव 75.99 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही।

आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है। कीमत रुपए प्रति लीटर में….

शहर डीजल पेट्रोल

दिल्ली 70.46 81.06

मुंबई 76.86 87.74

कोलकाता 73.99 82.59

चेन्नई 75.95 84.14

अजमेर में आज के रेट

आगरा गेट जयपुर रोड स्थित स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पम्प के मालिक राजेश अम्बानी ने बताया कि यह रेट एचपीसीएल अजमेर शहरी क्षेत्र के रेट हैं।

Date 26-OCT-2020

Petrol          87.92

Diesel          78.98

Power          91.54

Turbo           82.49