News NAZAR Hindi News

8 राज्यों में हर संडे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद 8 राज्यों के पेट्रोल पंप मालिकों ने अपने यहां हर संडे को पेट्रोल पंप बंद रखने का एलान किया है।

मोदी ने पिछले दिनों मन की बात कार्यक्रम में सप्ताह में एक दिन पेट्रोल का इस्तेमाल नहीं कर तेल बचाने की अपील की थी।

पेट्रोल पंप मालिकों के संगठन कंसोर्श‍ियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ईंधन बचाने के आह्वान पर यह निर्णय लिया गया है।
संगठन के कार्यकारिणीे सदस्य सुरेश कुमार ने बताया कि 14 मई के बाद 8 राज्यों में हर रविवार पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे। वैसे हर पेट्रोल पंप पर किसी आपात स्थ‍िति से निपटने के लिए कम से कम एक कर्मचारी नियुक्त रहेगा।

संगठन ने कई साल पहले भी रविवार को अपने पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया था, लेकिन तब तेल मार्केटिंग कंपनियां इसके लिए राजी नहीं हुई थी।

इन राज्यों में रहेंगे बंद

तमिलनाडु
केरल
कर्नाटक
पुड्डुचेरी
आंध्र प्रदेश
तेलंगाना
महाराष्ट्र
हरियाणा